logo

झालावाड़-बारां से लोकसभा प्रत्याषी उर्मिला भाया ने किए रामगढ माताजी, केलपुरी महाराज के दर्षन जैन तीर्थ पहुंच कर की पूजा अर्चना, निर्माण कार्यो का लिया जायजा

बारां। झालावाड़-बारां से कांग्रेस पार्टी की लोकसभा प्रत्याषी उर्मिला जैन भाया द्वारा तहसील किषनगंज के ग्राम रामगढ में विराजमान माताजी एवं केलपुरी महाराज की पूजा अर्चना कर दर्षन लाभ प्राप्त किए तथा इसी के साथ कोटा-बारां राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम बमूलिया में स्थित गुणवर्धन शंखेष्वर पाष्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ ट्रस्ट तीर्थस्थल पर पहंच कर पूजा अर्चना की तथा निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण किया गया।

उर्मिला जैन भाया ने बताया कि तहसील किषनगंज में स्थित जन-जन की आस्था के केन्द्र, अति प्राचीन मां कृष्णायी एवं अन्नपूर्णा माताजी रामगढ एवं भगवान विष्णु के अवतार केलपुरी महाराज मंदिर पहुंच कर उनके द्वारा पूजा अर्चना कर दर्षन लाभ प्राप्त किए। इसी के साथ उनके द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर ग्राम बमूलिया में गुणवर्धन शंखेष्वर पाष्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ ट्रस्ट पहुंचकर वहां पर विराजित भगवान की धूप, दीप एवं स्नात्र पूजा की गई। इसके उपरान्त मंदिर परिसर में पधारने वाले श्रद्वालुओं एवं जैन साधु संतों के ठहरनेे, भोजन, भजन, ध्यान केन्द्र परिसरों सहित मंदिर के निर्माणाधीन कार्यो का बारीकी से अवलोकन किया। भाया ने इस दौरान वहां पर कार्यरत इंजीनियर एवं कारीगरों को निर्माणाधीन कार्य गुणवत्ता एवं सुंदरतायुक्त करने के निर्देष प्रदान किए गए।

0
1043 views